मेला देखने गई गायब हुई बच्ची को हर्रैया थाने की पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला। थाना हर्रैया पुलिस के इस सराहनीय कार्य से परिवारजनों ने पुलिस को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें : Bahraich News: पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव, दुकानें-स्कूल बंद
क्षेत्राधिकारी ललिया ज्योति श्री ने बताया कि राकेश कुमार की आठ वर्षीय पुत्री परिवार के साथ भड़सहिया मेला देखने गई थी। भीड़ में बच्ची खो गई। सूचना मिलते ही अभियोग पंजीकृत करके बच्ची को खोजने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया। हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अथक प्रयास करके बच्ची को ढूंढ निकाला गया। बच्ची को उसके परिवारीजनों को सौंप दिया गया।