बहराइच में हुई हिंसा की घटना को लेकर बलरामपुर शहर से लेकर उतरौला, तुलसीपुर, सादुल्लाहनगर, पचपेड़वा सहित अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बलरामपुर पुलिस द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें : Bahraich News: मूर्ति विसर्जन के दौरान छत से चलाए पत्थर, युवक को घर में घसीट कर मारी गोली, सांप्रदायिक तनाव
दरअसल जनपद बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पथराव की घटना हिंसा में बदल गई। जिसके कारण कल बहराइच जिले के कुछ हिस्सों में छिटपुट हिंसा की घटना जारी रही इसलिए बलरामपुर पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी स्थानों पर और नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। एएसपी योगेश कुमार व एसओ गौरा सतेंद्र वर्मा को बहराइच भेजा गया है। बहराइच विवाद के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। उन इलाकों में विशेष फोकस किया जा रहा है, जहां पर मिश्रित आबादी वाले इलाके हैं। नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के साथ ही स्थानीय पुलिस को अलग से सतर्क मोड पर रखा गया है। चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। एसपी विकास कुमार, एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने सोमवार की शाम शहर व गैसड़ी में पुलिस बल के साथ भ्रमण करके लोगों से संवाद किया। साथ ही पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने को कहा है। पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी भी बढ़ाई है। साथ ही साथ पुलिस ने लोगों को अफवाहों से बचने के लिए भी कहा है।