Balrampur News: जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 16 को, 10 कंपनियां करेंगी प्रतिभाग

जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन तुलसीपुर के दीप नारायण सिंह डिग्री कॉलेज में 16 अक्तूबर को किया जाएगा। जिला सेवायोजन विभाग की तरफ से आयोजित मेले में 10 निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साक्षात्कार के जरिए युवाओं की योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: गुटखा उधार न देने पर दुकानदार पर धारदार हथियार से किया हमला




जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सेवायोजन विभाग की तरफ से समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 16 अक्तूबर को मेला लगाया जाएगा। रोजगार मेले में 10 निजी कंपनियों को बुलाया गया है। जो हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर रोजगार का अवसर देंगी। युवाओं को 15,000 से 22,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय तक नौकरी मिलेगी। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवाओं को पहले संगम पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद मेले में साक्षात्कार के लिए सभी अभिलेखों की छायाप्रति लेकर आनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.