NH-730 पर रविवार को अंबेडकर बिहार के निकट दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कटरा थाना प्रभारी ने सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां से उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। जबकि दूसरा ट्रक चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिलें में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, सड़क छावनी में तब्दील, तीन आरोपी हिरासत में
पीलीभीत जिले के भिखारीपुर सोनगढ़ी निवासी संजीव कुमार (24) डंपर लेकर उत्तराखंड से काशीपुर से सिलीगुड़ी जा रहा था। जैसे ही रविवार को संजीव डंपर लेकर नवीन मॉडर्न थाना कटरा स्थित बौद्ध परिपथ पर रविवार अंबेडकर बुद्ध विहार के सामने पहुंचा तभी मुरादाबाद से आ रही एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटना में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बरेली निवासी दूसरा ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया। जानकारी पर पहुंचे कटरा थाना प्रभारी ने गंभीर रूप से घायल संजीव कुमार को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।