उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से गोंडा के रास्ते बलरामपुर और परियावां के रास्ते कानपुर के लिए दो नई बसों का संचालन परिवहन निगम ने पहली बार शुरू किया है। यात्रियों को कानपुर के लिए 322 और बलरामपुर के लिए 304 रुपये चुकाने होंगे। कानपुर के लिए सुबह 10 बजे और बलरामपुर के लिए 8:45 बजे बस प्रतापगढ़ से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें : Bahraich News: बहराइच के महाराजगंज में इन 23 घरों पर नोटिस चस्पा, जाने क्या हैं वजह
प्रतापगढ़ रोडवेज एआरएम आरपी सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ डिपो से पहली बार बलरामपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस प्रतापगढ़ स्टैंड से चलकर अयोध्या, गोंडा होते हुए दोपहर दो बजे बलरामपुर पहुंचेगी। दोपहर तीन बजे बलरामपुर से चलकर रात दस बजे वापस प्रतापगढ़ डिपो आएगी। उन्होंने बताया कि कानपुर के लिए एक नई बस सेवा शुरू की गई। जो परियावां, किठावर के रास्ते सुबह दस बजे कानपुर जाएगी। वापसी में यह दोपहर तीन कानपुर से चलकर रात आठ बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी।