Balrampur News: नेशनल हाईवे 730 पर लौकहवा गांव के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना

बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर के लौकहवा गांव के पास NH 730 पर आज शाम करीब 7 बजे भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी। हादसा इतना गंभीर था कि युवक के शरीर के आर पार बांस निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर मार्ग के लिए मिला बजट, पचपेड़वा को तहसील बनाने की मांग



बलरामपुर-तुलसीपुर रोड पर स्थित लौकहवा गांव के पास मृतक युवक मोटरसाइकिल से जा रहा था कि आगे जा रही बल्ली लदी ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटना हो गयी। बल्ली युवक के सीने को चीरते हुए पार हो गयी। मोटरसाइकिल नम्बर UP47AA9370 है, मृतक युवक की पहचान राजेन्द्र निवासी बलुवा के रूप में हुई है। 

 

महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बौद्ध परिपथ एनएच 730 पर लौकहवा पुल गांव के पास शाम करीब 7 बजे लालाडीह गांव निवासी थाना देहात कोतवाली 35 वर्षीय धर्मेंद्र पासवान पुत्र मालिक अपने गांव से बाइक से थाना महाराजगंज तराई के नेबवरिया गांव अपने ससुराल करवा चौथ का त्यौहार मनाने जा रहे थे। जहां लौकहवा गांव के पास पहले से खराब खड़ी बल्ली पटरा लदी ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर बाइक पीछे टकरा गई। जिसमें घटनास्थल पर ही धर्मेंद्र की मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। मृतक की पत्नी सीमा बेटे रामबाबू श्याम बाबू बेटी निधि का रो-रो कर बुरा हाल‌ है।


हादसे में मृतक की फोटो बहुत भयानक है गाइडलाइन की वजह से फोटो और वीडियो हम नहीं दिखा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.