Balrampur News: देवीपाटन मंडलायुक्त ने तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर स्वयं बनाई वीडियो

गुरुवार शाम को देवीपाटन मंडल आयुक्त ने देवीपाटन मंदिर मेला क्षेत्र और तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर फैली गंदगी देखकर कड़ी नाराज़गी जताई। गंदगी को देखते हुए आयुक्त ने संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और साफ-सफाई के इंतजाम न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिन की डीएम बनी छात्रा अन्विता पांडे



देवीपाटन मंडलायुक्त ने स्वयं बनाया वीडियो


देवीपाटन मंडल आयुक्त ने साफ-सफाई की खराब स्थिति को गंभीरता से लेते हुए खुद अपने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए रेलवे स्टेशन की बदहाली को रिकॉर्ड किया। स्टेशन के बाहर पड़े कचरे और सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी देखकर उन्होंने तत्काल सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। आयुक्त के इस निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया और वहां मौजूद अधिकारी सकते में आ गए।


देवीपाटन मंडल आयुक्त ने नगर पंचायत के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे तीन दिन के अंदर विशेष सफाई अभियान चलाकर स्टेशन और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सफाई बनाए रखना नगर पंचायत की प्रमुख जिम्मेदारी है, और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.