बलरामपुर जिले का एक ऐसा मंदिर जो साल में सिर्फ़ एक ही दिन श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता हैं। छोटी काशी के नाम से विख्यात बलरामपुर जिलें में एक ऐसा भी मंदिर है जो वर्ष भर में एक ही बार अक्षय नवमी तिथि पर खुलता है।
यह भी पढ़ें : Gonda News: इस वजह से स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी हो गई एक्सप्रेस ट्रेनें
जी हां, हम बात कर रहे हैं बलरामपुर जिले के बलरामपुर रियासत के राजमहल नीलबाग पैलेस में स्थित राधाकृष्ण मंदिर की, जो आम जनता के लिए वर्ष में केवल एक बार ही अक्षय नवमी के दिन खुलता है। दक्षिण भारतीय स्थापत्य कला से परिपूर्ण इस मंदिर में वैसे तो राज परिवार के पुरोहित प्रतिदिन पूजा करते हैं लेकिन, आमजनता केवल अक्षय नवमी के दिन ही राधाकृष्ण का दर्शन करती है।