बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के सुदर्शनजोत में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की मंगलवार की रात हुई हत्या और चोरी के मामले में बलरामपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार की शाम जरवा क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ में सीतापुर के तंबौर थाने के कोलगढ़ गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर बच्छराज चौहान के पैर में गोली लगी है। पुलिस का दावा है कि बच्छराज ने अपने तीन साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: दो बाइक सवारों की टक्कर में पांच घायल, तीन की हालत गंभीर
रविवार की देर शाम जरवा में पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक कार नेपाल की ओर जाती दिखी। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो कार से उतरकर एक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जबकि अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो एक के पैर में गोली लगी। जिससे वह वहीं पर गिरकर घायल हो गया। पुलिस उसे लेकर तुलसीपुर सीएचसी पहुंची, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिला मेमोरियल अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दावा किया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश सीतापुर जिले के तंबौर थाने के कोलगढ़ गांव निवासी बच्छराज चौहान है। सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर बच्छराज चौहान ने तीन साथियों के साथ महाराजगंज तराई के सुदर्शनजोत में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या और चोरी के मामले में शामिल था। बताया गया कि बच्छराज चौहान पर 23 मु़कदमे हैं, बच्छराज ने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इसके पास से असलहा, नकदी और कार बरामद किया गया है। अन्य की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।