Balrampur News: देवीपाटन मंदिर में श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ, 22 नवंबर को आएंगे सीएम योगी

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित सुप्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के 24वें पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीराम कथा के पूर्व कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गायत्री मंदिर से चलकर नगर भ्रमण करते हुए शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। क्लश यात्रा के आगे-आगे श्रीराम, लक्ष्मण और सीता के स्वरूप में कलाकारों की झांकी थी। देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी ने श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की झांकी का पूजन अर्चन और भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर डिपो के रोडवेज के बेड़े से कम होंगी सात बसें, जाने क्या हैं वजह



शोभायात्रा के साथ देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, आयोजक मंडल के सदस्य अरुण कुमार आर्य और  अरुण कुमार गुप्त सहित नगर के गणमान्य लोग चल रहे थे। शोभायात्रा की भव्यता इतनी थी कि नगरवासी उत्सुकता के साथ कलश यात्रा को निहार रहे थे और इसमें शामिल भी हो रहे थे। गोरखनाथ मंडपम में आयोजित अयोध्या से पधारे आचर्य रविकांत शास्त्री द्वारा श्रीराम कथा शुरू की गई। इसके पूर्व देवीपाटन मंदिर के महंत ने पोथी और कथावाचक के साथ-साथ ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ का पूजन कर साप्ताहिक समारोह की औपचारिक शुरुआत की।


22 को आएंगे सीएम योगी जी 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दूसरा घर कहे जाने वाले शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में आयोजित ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के 24वें पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी 22 नवम्बर को शामिल होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.