अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित बलरामपुर जिले के तुलसीपुर शहर और गांवों की सवा लाख आबादी को रेलवे स्टेशन की आधुनिक सुविधाओं का लाभ जल्द मिलेगा। 11.69 करोड़ रुपये से तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसका 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही यात्रियों के लिए सुविधाएं बहाल करा दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Viral News: संत प्रेमानंद के पदयात्रा के दौरान गिरी लोहे की भारी ग्रिल, बाल- बाल बचे महाराज जी
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर धाम तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना के लिए हर वर्ष चैत्र व शारदीय नवरात्र में देश-विदेश से तमाम श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुविधा के लिए तुलसीपुर शहर के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जा रही है। अमृत भारत योजना के तहत सिटी सेंटर के तौर पर रेलवे स्टेशन विकसित हो रहा है। गोरखपुर-लखनऊ के मध्य तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आना-जाना बढ़ गया है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर पेयजल की व्यवस्था के साथ प्रतीक्षालय कक्ष, अप्रोच मार्ग व बिजली की बेहतर व्यवस्था की गई है। स्टेशन के भवन में सुधार, नगर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को जोड़ने, मल्टी मॉडल कनेक्टविटी, दिव्यांगजन के लिए अनुकूल सुविधाएं, पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था व रूफ प्लाजा आदि का प्रबंध किया जा रहा है। स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र व निशुल्क वाईफाई की व्यवस्था के साथ स्थानीय उत्पादों व हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत स्टेशन पर काउंटर भी विकसित किया जा रहा है।