Viral News: संत प्रेमानंद के पदयात्रा के दौरान गिरी लोहे की भारी ग्रिल, बाल- बाल बचे महाराज जी

 संत प्रेमानंद महाराज गुरुवार को अपनी पदयात्रा के लिए सुबह 4 बजे श्री केली कुंज आश्रम से निकले थे. परिक्रमा मार्ग मे हुआ एक बड़ा हादसा.





Mathura:  संत प्रेमानंद महाराज जी की पदयात्रा के दौरान एक बाद हादसा होने से टल गया, महाराज जी बाल - बाल बचा गए. उत्तर प्रदेश के मथुरा मे आज (गुरुवार) की सुबह अपनी पदयात्रा पर निकले थे, इसी दौरान परिक्रमा मार्ग पर सजावट के लिए लगाए गए लोहे के भारी ग्रिल का एक हिस्सा गिरने लगा. ये घटना र वक़्त हुई जब प्रेमानंद महाराज जी वहाँ से निकल रहे थे. हालाँकि वह मौजूद भक्तों ने सतर्कता दिखाई और एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया.


यह भी पढ़े-  रोते बिलखते बाबिल ने इंडस्ट्री को बताया फेक , वीडियो किया डिलीट, अब आया है बयान


संत प्रेमानंद महाराज गुरुवार को अपनी पदयात्रा के लिए श्री केली कुंज आश्रम से निकले थे. इसी लिए उनके दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या मे श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे, और उनके दर्शन करने के लिए पदयात्रा के दोनो तरफ खड़े थे. तभी वहाँ सजावट के लिए लगाए गए लोहे के ग्रिल् का एक बाद हिस्सा गिरने लग गया, जिसे अफरा- तफरी मचा गयी. हालाँकि महाराज जी की सुरक्षा मे चलने वाले लोगो ने उसे देखते ही पकड़ लिया जिससे वह गिरने से रुक गया और बड़ा हादसा होने से टल गया . महाराज जी को वहाँ से निकल लिया गया और वो हादसे से बाल बाल बच गए. उसके बाद उनकी यात्रा आगे बढ़ गयी.


इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है जिसपे भक्तों ने महाराज जी के सकुशल होने की कामना की है और कहा की राधा रानी की कृपा रही की कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.