औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो रही है। प्रशिक्षण सत्र के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बलरामपुर जिले में तीन राजकीय और दो निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 30 ट्रेडों में करीब 1464 सीटें हैं। आईटीआई में आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच जून है।
यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस में आ रही 19 हज़ार सिपाहियों की सीधी भर्ती, जल्द जारी होगी विज्ञप्ति
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विशुनपुर विश्राम के प्रधानाचार्य मैथिली शरण ने बताया कि प्रवेश प्रकिया ऑनलाइन है। यदि किसी अभ्यार्थी को प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो रही हो तो वह अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र आदि के साथ, संस्थान के काउंटर पर आकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है। काउंटर से आवेदक की प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराने में हर संभव मदद की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में त्रुटियों के संशोधन के लिए भी दो दिन का समय दिया जाएगा।
बताया कि आईटीआई में एडवांस टेक्नॉलाजी के प्रशिक्षण के तहत टाटा कंपनी की ओर से एडवांस्ड सीएनसी मैकेनिकल टेक्नीशियन, मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन और मैकेनिकल इलेक्टि्रकल व्हीकल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में थ्रीडी प्रिंटर्स मशीन, उसके कल पुर्जे और मशीन के संचालित करने के तौर तरीकों के साथ ही टूल्स निर्माण के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा रोबोट के माध्यम से एडवांस वेल्डिंग का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।