UP News: जाने उत्तर प्रदेश में बन रही इस नई रेलवे लाइन का कार्य कब तक होगा पूरा, कहां कहां पर बन रहा नया स्टेशन?

पूर्वोत्तर रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेल लाइन परियोजना संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच समेत पांच जनपद को जोड़ेगी। 1148 हेक्टेयर भूमि पर 241.6 किमी लंबी बिछने वाली यह नई रेल लाइन न सिर्फ यातायात की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम बनाएगी, बल्कि रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ क्षेत्र का विकास भी करेगी। इस रेल लाइन का निर्माण कार्य तीन चरण में पूरा होगा।





यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में 9 जगहों पर भारत की एयर स्ट्राइक, पहलगाम हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च 



प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 54.40 किमी रेल लाइन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। वर्ष 2027 तक प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। पूर्व में इस पूरे कार्य को 2026 तक पूरा करना था, लेकिन बीच में कार्य की रफ्तार सुस्त रहने के कारण यह निर्धारित समय में पूरा नहीं हो सकता है।


नई रेल लाइन पर बनेंगे 32 स्टेशन और चार जंक्शन


खलीलाबाद- बहराइच नई रेल लाइन में कुल 32 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें चार जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट स्टेशन होंगे। स्टेशनों में बहराइच, आजातपुर, धुंसवा बरडेहरा, हरिहरपुर, भिनगा, बिशुनपुर रामनगर, लक्ष्मनपुर, इकौना, श्रावस्ती, हसुवाडोल, झारखंडी, बलरामपुर, खगई जाेत, महेशबारी, श्रीदत्तगंज, कपौवा शेरपुर, उतरौला, चिरकुटिहा परिमनिहा, बंजरहा, धनखरपुर, डुमरियागंज, टिकरिया, भागोभार, रमवापुर दूबे, बांसी, खेसरहा, पसाई, मेंहदावल, बखिरा, बघौली बाजार और खलीलाबाद शामिल हैं। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनाए जाएंगे। साथ ही इस रेल लाइन पर नौ ओवर ब्रिज तथा 132 अंडरपास बनाए जाएंगे। साथ ही साथ बलरामपुर और झारखंडी रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.