उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिलें के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एर्टिगा कार को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 8 लोगों की हालत गंभीर है.
![]() |
यह हादसा NH 730 पर गुरुवार देर रात करीब 1 बजे हुआ. कार में 13 लोग सवार थे जो बारात से लौट रहे थे.
बलरामपुर में हुए सड़क हादसे पर एसपी की बाइट #up47wale #Balrampur #BalrampurNews pic.twitter.com/BbZAbjk5wa
— UP47wale (@UP47wale) May 15, 2025
बलरामपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, कार में सवार लोग गोंडा जिलें के इटियाथोक थाना क्षेत्र के निवासी हैं जो श्रावस्ती के इकौना में एक शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. हादसे में कार में बैठे कई लोग सीटों के बीच फंस गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बलरामपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 15, 2025
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश…
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है.