बलरामपुर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त जिला हॉस्पिटल और पुलिस लाइन में मॉकड्रिल का आयोजन

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना की ओर से आंतकियों के ठिकाने पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद गृह मंत्रालय आज देशभर के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल (Mock Drill In India) करवा रहा है।







युद्ध जैसे हालात के दौरान उत्पन्न आकस्मिक हालात से निपटने के लिए बलरामपुर जिलें में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. बलरामपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित मॉकड्रिल में हमले के दौरान मरीजों को अस्पताल से निकालने, आग को बुझाने का अभ्यास किया गया.


इसके बाद पुलिस लाइन में आयोजित मॉकड्रिल में एनसीसी के कैडेट्स, पुलिस, अग्निशमन विभाग, आपदा मित्र द्वारा बचाव के संबंध में मॉकड्रिल किया गया. इस दौरान मेडिकल टीम द्वारा सीपीआर का डेमोंस्ट्रेशन दिया गया एवं फर्स्ट ऐड किट में दवाइयों को रखे जाने के साथ विभिन्न इमरजेंसी नंबर के बारे में जानकारी दिया गया.







इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि जनपद बलरामपुर नेपाल सीमा से जुड़े होने के कारण संवेदनशील है, सभी मॉकड्रिल में दी गई जानकारियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें।



यह भी पढ़े : भारत-पाक तनाव के बीच बलरामपुर में 10 मिनट का ब्लैकआउट, शहर के प्रमुख बाजार और आवासीय क्षेत्रों में छाया रहा अंधेरा 



उन्होंने कहा कि सभी किसी भी स्थिति में पैनिक न हो , समझदारी एवं सतर्कता के साथ स्थिति के साथ निपटे। सभी मिलकर किसी भी स्थिति का सामना करेंगे।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,  अपर जिलाधिकारी न्यायिक , अपर पुलिस अधीक्षक , मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.