बलरामपुर में बुधवार रात भारत सरकार के गृह मंत्रालय और नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देश पर आपातकालीन पूर्वाभ्यास किया गया. इस अभ्यास के तहत रात 8 बजे से 8:10 बजे तक पूरे जिलें में ब्लैकआउट रहा.
बलरामपुर जनपद के निवासियों ने इस अभ्यास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लोगों ने स्वेच्छा से अपने घरों और दुकानों की लाइट बंद कर दी. वीर विनय चौक, मेजर चौराहा, नारायण मार्केट, चूड़ी मार्केट और काली थान क्षेत्र जैसे प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पूरी तरह अंधेरा छा गया.
यह भी पढ़े : बलरामपुर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त जिला हॉस्पिटल और पुलिस लाइन में मॉकड्रिल का आयोजन
बलरामपुर नगर प्रशासन ने निर्धारित समय पर विद्युत आपूर्ति बंद की. दस मिनट बाद बिजली की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई. इस दौरान पूरे शहर ने एकजुटता दिखाते हुए नागरिक सुरक्षा जागरूकता अभ्यास को सफल बनाया.