Viral News: रोते बिलखते बाबिल ने इंडस्ट्री को बताया फेक , वीडियो किया डिलीट, अब आया है बयान

 हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हो रहा था , जिसके लिए दावा किया गया कि उसे एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पे शेयर किया था , बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया. और अब उनकी टीम की तरफ से सफाई में बयान दिया गया है .




एक्टर बाबिल खान का वीडियो वायरल होने और अकाउंट को डिलीट करने के बाद अब उनकी टीम की तरफ से सफाई पेश की गई है . एक ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी किया गया है जो उनकी मां के इंस्टाग्राम अकाउंट पे शेयर किया गया जिसमें लिखा है, "पिछले कुछ वर्षों में बाबिल ने अपनी एक्टिंग और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने के लिए खूब प्यार और सम्मान पाया है. हर इंसान की तरह बाबिल के लिए भी कुछ दिन मुश्किल हो सकते हैं। बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है और यह उनमें से एक था. हम उनके सभी शुभचिंतकों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि बाबिल पूरी तरह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे".


वीडियो का निकाला गया गलत मतलब

टीम ने यह भी कहा कि वायरल हुए वीडियो को गलत तरीके से समझा गया और उसका गलत मतलब निकाला गया. वीडियो में बाबिल ने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का जिक्र किया था। बाबिल ने इन सितारों की तारीफ की थी, क्योंकि उन्हें लगता है कि ये लोग भारतीय सिनेमा को और बेहतर बनाने में सच्चा योगदान दे रहे हैं. उनकी बातों में इन कलाकारों के जुनून और सच्चाई के लिए सम्मान था.

टीम ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि वे वीडियो के छोटे-छोटे हिस्सों को देखकर जल्दबाजी में कोई नतीजा न निकालें, बल्कि बाबिल के शब्दों के पूरे संदर्भ को समझें. 





क्या था पूरा मामला?

दिवंगत एक्टर इरफान के बेटे और एक्टर बाबिल खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चौंकाने वाले वीडियो शेयर किए. ये वीडियो देखने के बाद फैंस को उनकी चिंता सताने लगी. बाबिल रो रहे थे और बॉलीवुड इंडस्ट्री को कोस रहे थे. उन्होंने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर जैसे सितारों का नाम भी लिया. हालांकि, उन्होंने पोस्ट करने के तुरंत बाद वीडियो हटा दिए, लेकिन तब तक वे वायरल हो गए. वीडियो वायरल होने के बाद उनकी टीम की तरफ से ये बयान सामने आया कि ये उनकी फिल्म 'लॉगआउट' का प्रमोशनल वीडियो था, जो उन्होंने गलती से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.