Raid 2 Review: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन साल 2018 की ब्लॉकबस्टर रेड के मोस्ट अवेटेड सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर चुुके हैं. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अजय आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में अपनी शक्तिशाली भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. मूवी का रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं कैसी है ये फिल्म.
राज कुमार गुप्ता की निर्देशित और अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर रेड 2 की रिलीज हो गई हैं. इसमें सिंघम स्टार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं रितेश विलेन के तौर पर एक दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है. तमन्ना भाटिया एक डांस नंबर में स्पेशल कैमियो करती दिखाई देंगी. टिकट बुक करने से पहले जरूर पढ़ें कैसी है फिल्म.
यह भी पढ़ें- दमदार है जलियांवाला बाग की ये रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी, अक्षय – माधवन ने तारीफें बटोरी
रेड 2 की कहानी
रेड’ की ही तरह ‘रेड-2’ की कहानी भी ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है. अमय पटनायक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगता है इसलिए उनका ट्रांसफर हो जाता है. अमय पटनायक देखता है कि भोज में दादा भाई (रितेश देशमुख), एक स्थानीय राजनेता, जनता के बहुत प्रिय हैं. अमय को कुछ गड़बड़ लगती है. वह दादा भाई के घर और दफ्तरों पर छापे मारता है. आगे क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
कैसी है मूवी?
अगर आपको ‘रेड’ पसंद आई थी तो आपको ‘रेड-2’ भी पसंद आएगी.हालांकि, बहुत ज्यादा उम्मीदें मत रखिएगा क्योंकि यहां विलन को ताकवर दिखाया गया, लेकिन सिर्फ तब तक जब तक अमय पटनायक से उसकी मुलाकात नहीं होती है. जैसे ही अमय पटनायक आता है, विलन की बहुत कमजोर दिखने लगता है.
फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 6.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ‘रेड’ की सक्सेस को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘रेड-2’ पहले दिन 11 से 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी.