Panchayat 4 review: चुनाव मे डूबी पंचायत की सादगी , जाने कुकर मे पकी लौकी या नही , यहाँ पढ़े रिव्यू

 वेब सीरीज पंचायत सीज़न 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जून को रिलीज़ हो चुकी है. ये सीज़न इस बार भी अपना जादू फैंस पर चला पायेगा या नही? ये सवाल आप सबके मन मे होगा. तो आइये जानते है कैसी है ये सिरीज़




पंचायत सीज़न 4 की कहानी:


इस सीज़न की कहानी की शुरुआत वही से हुई है जा पिछले सीज़न की कहानी खत्म हुई थी. सचिव जी के ऊपर केस हो चुका है. इस बार भी वो CAT के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. ग्राम पंचायत फुलेरा का माहौल चुनाव के कारण गरमाया हुआ है. इस सीज़न की पूरी कहानी चुनाव के इर्द गिर्द ही घूम रही है. एक तरफ लौकी के चिन्ह पर मंजू देवी (नीना गुप्ता) हैं तो दूसरी तरफ प्रेशर कुकर के निशान पर क्रांति देवी ( सुनीता राजवर) . अब चुनाव कौन जीतेगा ये तो आपको पंचायत देख के ही पता चलेगा. 


पंचायत सीज़न 4 मे एक्टिंग 


हर बार की तरह इस बार भी हर एक्टर ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. कही कहीं तो आपको ऐसा लगेगा की जैसे एक्टिंग नही हक़ीकत हो. इस बार नीना गुप्ता के पास भी करने के लिए कुछ था, विनोद के किरदार को भी थोड़ा स्पेस मिला जिसका अशोक पाठक ने भरपूर लाभ उठाया. बाकी फ़ैसल मालिक, सांविका, चंदन रॉय और जीतू भैया ने बढ़िया काम किया है. लेकिन दुर्गेश कुमार और सुनीता राजवर की एक्टिंग सबसे ज़्यादा प्रभावशाली है. कलाकारी ऐसी की आपको भूषण कुमार और क्रांति देवी से नफ़रत हो जाए. कुल मिलकर सभी कलाकारो ने अपने अपने किरदार के साथ पूर्ण न्याय किया है.


किसी है पंचायत सीज़न 4 :


पंचायत ने अपनी आम सी कहानी, देसीपन और सिचुएशन चाहे जो भी हो आपको हर मोड़ पर हसाने की वजह से फैंस के दिलों मे जगह बनाई थी, लेकिन इस सीज़न मे पंचायत का वो जादू आपको कही नज़र नही आयेगा. जब आप सिरीज़ देखना शुरू करेंगे तो शुरुआत के 3-4 एपिसोडस मे आपको मज़ा आयेगा लेकिन फिर धीरे धीरे वो उत्साह खत्म सा होता जाएगा. कहानी में वह दम नहीं दिखा जो पहले के सीजन में था. पूरे सीज़न मे चुनाव का रंग सबसे ज़्यादा नज़र आयेगा.

जहाँ पहले के सीज़न मे किरदारों के बीच छोटे- छोटे संवाद भी गहरी बात कह जाते थे और उनके बीच एक इमोशनल कनेक्शन दिखाया गया था वही इस सीज़न मे चुनाव जीतने के लिए शातिर चाले चली जाती हैं.


देखें या नही? 

ये सिरीज़ दिल तोड़ कर भी दिल जीत लेती है, इसे देख के आपको हसी भी आयेगी, कुछ इमोशनल सीन्स पे रोना भी आयेगा और एक्टिंग के कमाल के वजह से किसी किरदार से नफ़रत तो किसी की तारीफ भी करनी होगी. कुल मिलाकर अगर आप पंचायत के फैन हैं तो ये सिरीज़ शायद आपको पसंद आयेगी. हालाँकि पंचायत सीजन 4’ एक औसत दर्जे का सीजन है जो उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतरा.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.