Balrampur News : कृषि विभाग द्वारा खाद बिक्री केंद्रों पर छापा, रेट व स्टॉक बोर्ड नदारत स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के दिए निर्देश

बलरामपुर में किसानों को निर्धारित दर पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कृषि विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। उप कृषि निदेशक श्याम नारायण राम और जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बुधवार को इफ्को ई-बाजार और नवीन मंडी भगवतीगंज सहित कई खाद बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। 




यह भी पढ़ें : Up News : ईट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर पर तेंदुए ने अचानक किया हमला , जान बचाने के लिए तेंदुए से लड़ पड़ा युवक 



 

निरीक्षण के दौरान गड़बड़ियों पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए गए रेट व स्टॉक बोर्ड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए अधिकारियों ने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि यूरिया के साथ-साथ किसानों को उनकी माँग के अनुसार नैनो यूरिया भी दिया जाए और इसके लाभकी जानकारी मौके पर ही उपलब्ध कराई जाए एक केंद्र प्रभारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में यूरिया का स्टॉक खत्म होने की स्थिति में है। लेकिन तीन-चार दिनों में नया स्टॉक उपलब्ध होते ही वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा कृषि विभाग की टीम ने जिले के अन्य खाद विक्रय केंद्र जैसे नरायनपुर, श्रीदत्तगंज, हरैयासतघरवा, झांगीडीह, रेहराबाजार ओर गोपियापुर में भी निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। सभी विक्रेताओं को पीओएस मशीन से बिक्री सुनिश्चित करने, स्टॉक और बिक्री पंजिका नियमित रूप से भरने तथा रेट व स्टॉक बोर्ड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के दिया निर्देश प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपने फसल और क्षेत्रफल के अनुसार ही खाद की खरीद करें। जिले में सभी प्रकार के उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी भी समस्या की स्थिति में किसान उर्वरक समाधान कंट्रोल रूम नंबर 7839882250 पर संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.