बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा रेंज अंतर्गत बरदौलिया गांव में रविवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के दक्षिण स्थित नागमणि आश्रम के पास एक विशालकाय अजगर ने बकरी को निगल लिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हालांकि कुछ देर बाद अजगर ने बकरी को उगल दिया।
यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 138 अभ्यर्थी सफल, जुलाई में होगा साक्षात्कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजगर की लंबाई लगभग 20 फीट थी। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। जिस पर रेंजर सत्रोहन लाल के नेतृत्व में विभागीय टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सतर्कता पूर्वक अजगर को पकड़ा और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। रेंजर सत्रोहन लाल ने बताया कि अजगर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है और उसे उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे किसी भी परिस्थिति में घबराने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।