बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा में एक निजी अस्पताल के कर्मी पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पचपेड़वा थाने में महिला द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है.
बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा थाने में पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि वह शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे पचपेड़वा के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गई थी.अस्पताल में उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया और बेहोशी की हालत में एक कर्मचारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पचपेड़वा थानाध्यक्ष ओपी सिंह चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है, जांच की जा रही है.