बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा में इलाज के लिए भर्ती महिला को इन्जेक्शन लगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अस्पताल के कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा में स्थित विमला विक्रम अस्पताल से एक मामला सामने आया है. जहां शुक्रवार (25 जुलाई) को इलाज के लिए आई महिला के साथ अस्पताल कर्मी ने इन्जेक्सन लगाकर दुष्कर्म किया. बलरामपुर पुलिस ने महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी अस्पताल कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा में इलाज के लिए भर्ती महिला को इन्जेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने वाला अस्पताल कर्मी गिरफ्तार, पचपेड़वा के विमला विक्रम अस्पताल का मामलाpic.twitter.com/7Gmtbip2D9
— UP47wale (@UP47wale) July 27, 2025
एसपी बलरामपुर विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर जिलें के थाना पचपेड़वा के मध्यनगर भैंसहवा निवासी योगेश पाण्डेय को मुखबिर खास की सूचना पर भाथर पुल के पूरब छोर के पास से गिरफ्तार कर लिया है.