Balrampur News: बलरामपुर डीएम ने किया निर्माणधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण, श्रमिकों के पास सेफ्टी शूज, हेलमेट आदि न होने पर जताई नाराजगी

बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने शुक्रवार को मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल आदि ब्लॉक का जायजा लिया एवं निर्माण सामग्री सरिया, सीमेंट आदि की गुणवत्ता परखी। उन्होंने ब्लॉक के छत की कास्टिंग कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाए एवं सभी ब्लॉक में अलग अलग टीम लगाकर कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाए।





यह भी पढ़ें 👉 छांगुर पर ईडी का शिकंजा, 18 टीमें... 15 ठिकानों पर एक साथ छापा, नहीं मिला सोचने तक का मौका



उन्होंने साइट पर कार्य कर रहे श्रमिकों के  बिना हेलमेट, सेफ्टी शूज के पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं साइट इंजीनियर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भवन खंड को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि साइट पर सभी निर्माण श्रमिकों को सेफ्टी सामग्री प्रदान किए जाए।


उन्होंने लैब में कास्टिंग क्यूब का क्षमता का परीक्षण कराया। उन्होंने कहा कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय सरकार की विशेष प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किया जाए। इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी भवन खंड, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी व अन्य संबंधित /अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.