बलरामपुर से संचालित तुलसीपुर फीडर पर बदहाल बिजली आपूर्ति से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बिजली कटौती से 17 गांवों के लोग पूरी रात बेचैन रहे। बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे ही बिजली गुल हो गई। शुक्रवार शाम चार बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली न होने से भीषण गर्मी से लोगों को जूझना पड़ा।
यह भी पढ़ें 👉 Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... गोरखपुर जंक्शन पर इस दिन से मेगा ब्लाक, थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए
ग्रामीणों ने विभागीय कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद फाॅल्ट के नाम पर कटौती की जा रही है। ग्रामीण विजली कटौती पर आक्रोश जताया बताया कि विद्युत उपकेंद्र के अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं