Balrampur News: ओडिशा का तांत्रिक बनकटवा में फैला रहा था तंत्रमंत्र का जाल, गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा ग्रिंट बनकटवा में बलुआ नदी के पास ठिकाना बनाकर तंत्रमंत्र का जाल फैला रहे तांत्रिक को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर जांच की तो बकरे की बलि देने की बात सामने आई। मामले में चार ग्रामीणों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांव में निगरानी बढ़ाई गई है।






यह भी पढ़ें 👉 प्रदेश के युवाओं को अब स्मार्ट फोन की जगह मिलेंगे टैबलेट, शासन ने की 25 लाख टैबलेट बांटे जाने की घोषणा




ओडिशा के भद्रक ओडिसा निवासी प्रहलाद सतपथी बीते दिनों ग्राम पिपरा ग्रिंट बनकटवा में पहुंचा। उसने गांव के शिव शंकर वर्मा, खुशीराम, त्रिलोकी, रामदास को तंत्र विद्या के बारे में बताया। इसके बाद गांव के एक खेत में सात फीट गहरा हवनकुंड तैयार किया। बकरे की बलि देकर तंत्रमंत्र करने लगा। वह लोगों को इस तंत्र से सभी कष्ट दूर होने का झांसा दे रहा था। पेहर गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने थाने में जानकारी दी।


इसके बाद पुलिस टीम ने तांत्रिक के साथ गांव के चार लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभी बकरे की बलि देने और तांत्रिक क्रिया करने की बात सामने आई है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ओडिशा से आखिर यह तांत्रिक किस मकसद से यहां आया था, इसे लेकर क्षेत्र में खासी चर्चा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.