कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। सीडीओ हिमांशु गुप्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर मजबूत रणनीति तैयार करने का सुझाव दिया। वीर विनय और फुलवरिया बाईपास चौराहों पर राउंड अबाउट बनाने और यातायात पुलिस की भी तैनाती करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इन पांच जिलों में 4939 करोड़ की लागत से बिछ रही 240 KM लंबी नई रेलवे लाइन
सीडीओ ने कहा कि बढ़ते सड़क हादसे चिंता का कारण बन रहे हैं। हादसों पर अंकुश पाने में हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। जनपद के विभिन्न चौराहों पर स्थायी होर्डिंग लगा कर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। सड़क पर पूर्व में चिह्नित दुर्घटना संभावित स्थलों/ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा साइनेज ,आई कैट आदि लगाए जाएंगे। जिले के मुख्य चौराहा जैसे फुलवरिया बाईपास और वीर विनय पर राउंड अबाउट बनाने एवं यातायात पुलिस को खड़े होने की व्यवस्था करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए।
स्कूल वाहनों में हों सुरक्षा उपकरण, चालकों का कराएं सत्यापन
सीडीओ ने एआरटीओ बृजेश यादव को निर्देश दिया कि विद्यालयों में संचालित वाहनों में सुरक्षा उपकरण जैसे जीपीएस लोकेशन, ट्रैकिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, फायर एक्सटिंगविशर, फर्स्ट एड बॉक्स उपकरण अवश्य लगाए जाएं। विद्यालय वाहन के चालकों व परिचालकों के चरित्र व लाइसेंस का सत्यापन अवश्य कराया जाए। चालकों के स्वास्थ्य की भी जांच नियमित अंतराल पर कराई जाए।