Balrampur News : पुलिया के नीचे औंधे मुँह पड़ा मिला अज्ञात महिला का शव , जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर में अज्ञात युवती का शव पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला मृतका के शरीर पर गले और सिर पर चोट के निशान पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी







यह भी पढ़ें 👉Balrampur News : तुलसीपुर हरैय्या मार्ग पर पुल डैमेज होने के कारण आवागमन हुआ बंद 




बलरामपुर ललिया के सिंहपुर गाँव के पश्चिमी छोर पर जुनैद के खेत के पास पुलिया के नीचे लगभग 24 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। महिला काले रंग की लैगी, कान में टप्स पहने है, पैर में लाल रंग लगा हुआ है। गले व सिर पर हल्की चोट के निशान मिले हैं। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है बुधवार को सिंहपुर गांव के सद्दीक रजा व सिराज मछली पकड़ने के लिए पुलिया के पास गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे गए थे। पुलिया के नीचे महिला का औंधे मुँह शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला दोनों शव देखकर भयभीत हो गए। घटना की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार वर्मा को दी थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर ज्योति श्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकीदार तेवारी यादव की सूचना पर मामला दर्ज कर शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.