Balrampur News: खैरी के पास पुल क्षतिग्रस्त होने से एक सप्ताह से आवागमन बंद, देवीपाटन पीठाधीश्वर के हस्तक्षेप के बाद बाईपास का निर्माण कार्य शुरू

तुलसीपुर-हरैया मुख्य मार्ग पर खैरी के पास पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले एक सप्ताह से आवागमन पूरी तरह बाधित है। मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।





यह भी पढ़ें 👉 गैसड़ी स्टेशन पर होगा इंटरसिटी और गोमती एक्सप्रेस का ठहराव, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल



शुक्रवार को देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों से फोन पर बात की। पीठाधीश्वर ने तत्काल वैकल्पिक बाईपास मार्ग बनाने के निर्देश दिए।


पीठाधीश्वर के हस्तक्षेप के बाद विभाग हरकत में आया। PWD की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्थाई बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उनका कहना है कि पीठाधीश्वर के हस्तक्षेप से ही समस्या का समाधान संभव हो पाया। विभागीय उदासीनता के कारण उन्हें रोजमर्रा के कार्यों के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने देवीपाटन पीठाधीश्वर का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उनकी परेशानी का स्थायी समाधान हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.