बलरामपुर में मूक बधिर युवती से दुष्कर्म, पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर घटना, जांच शुरू

बलरामपुर में देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में सोमवार रात मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना बहादुरपुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई. पुलिस चौकी के सभी चार सीसीटीवी कैमरे बंद मिले. परिवारजन ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.









पीड़िता के परिवारजन के अनुसार सोमवार को युवती अपने घर से एक किलोमीटर दूर स्थित अपने मामा के घर गई थी. शाम में वह मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकली. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवारजन को चिंता हुई. मामा के घर फोन किया तो पता चला कि लड़की काफी देर पहले वहां से निकल चुकी है. काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. इस पर पुलिस को युवती के गुमशुदा होने की जानकारी दी गई.





सोमवार को रात करीब साढ़े आठ बजे युवती बहादुरपुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर दूरी पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने युवती को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है, लेकिन मानसिक रूप से वह आहत है.





इस बीच 14 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवती बदहवास भागती नजर आ रही है. उसके पीछे कई गाड़ियां आती दिख रही है. यह फुटेज एसपी आवास के पास के कैमरे का बताया जा रहा है.



प्रभारी बीएन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं. बताया कि पीड़िता इशारे में ही कुछ बता रही है, अभी कुछ बता नहीं पा रही है. एक्सपर्ट भी जांच कर रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.