बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में सोमवार रात 22 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि वारदात बहादुरपुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई, जबकि चौकी के तीन से चार सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। इस बीच, 14 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवती बदहवास भागती नजर आ रही है। यह फुटेज एसपी आवास के पास के कैमरे की है। घटनास्थल के थोड़ी दूर पर एसपी के आवास बने हैं।
यह भी पढ़ें 👉 तीन दिनों में बलरामपुर डिपो ने इतने यात्रियों को कराया मुफ्त सफर
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक रात करीब सात बजे युवती अपनी ननिहाल से घर लौट रही थी। रास्ते में एक युवक उसे जबरन सुनसान खेत में खींच लिया और दुष्कर्म किया। युवती बोल और सुन नहीं सकती, जिसके कारण वह मदद के लिए पुकार भी नहीं सकी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
काफ़ी देर तक युवती के घर न आने पर परिवार के लोगों को एक घंटे की तलाश के बाद वह खेत में बेसुध हालत में मिली। तत्काल जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है, लेकिन मानसिक रूप से वह आहत है। प्रभारी निरीक्षक बीएन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। बताया कि पीड़िता इशारे में ही कुछ बता रही है, अभी कुछ बता नहीं पा रही है। एक्सपर्ट भी जांच कर रहे हैं।