Balrampur News : बलरामपुर कोतवाली देहात पुलिस ने फुलवरिया बाईपास से मोबाइल चौरी करने वाला अपराधी पकड़ा, चौरी के 4 स्मार्टफोन बरामद

बलरामपुर में पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली देहात पुलिस टीम ने 4 अगस्त 2025 को फुलवरिया बाईपास ओवरब्रिज के पास से अशोक वर्मा को हिरासत में लिया। अशोक वर्मा रामनगर थाना कोतवाली देहात बलरामपुर का निवासी है।







यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News: मूसलाधार बारिश से राप्ती का जलस्तर बढ़ा, जनजीवन बेहाल 




 

इस मामले की शुरुआत 2 अगस्त 2025 को हुई थी। गोंडा जिले के इटियाथोक के रहने वाले रवि प्रताप ने कोतवाली देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनका वीवो एक्स11 मोबाइल फोन किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके रिश्तेदार की दुकान से चुरा लिया गया था। इस शिकायत पर थाने में मुकदमा संख्या 273/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के पास से चार स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए। अब मामले में धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक शिवकैलाश, कांस्टेबल जय प्रकाश सिंह और कांस्टेबल जगदीश भारती शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.