UP News: रक्षाबंधन पर तीन दिन तक बहनों के लिए यूपी रोडवेज में मुफ्त सफर, यहाँ देखें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन पर राज्य सरकार ने बहनों के लिए विशेष घोषणा की है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बसों में बहनों को 8 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. इस दौरान उन्हें कोई टिकट नहीं लेना होगा और वे प्रदेश के किसी भी रूट पर निःशुल्क सफर कर सकेंगी.



9 अगस्त को 
 रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा इसेको ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस विशेष योजना का लाभ लेने के लिए पूरे प्रदेश में करीब 537 बसों का संचालन किया जाएगाइन बसों से नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.