बलरामपुर जिले के महमूद नगर बाजार में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार की शाम को दो अवैध क्लिनिक सील किए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र और एसीएमओ डॉ एसके श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें 👉 स्कूल बस और कंटेनर के बीच हुई टक्कर
डॉ विकल्प ने बताया कि पकड़े गए डॉक्टरों में हरिशंकर और फारूक शामिल हैं। हरिशंकर डी फार्मा के प्रथम वर्ष के छात्र हैं और बिना लाइसेंस के प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे। फारूक के पास कोई मेडिकल डिग्री या डिप्लोमा नहीं है। फिर भी दोनों अस्पताल की तरह क्लिनिक चला रहे थे।
छापेमारी के दौरान क्लिनिक से 6 बेड और लाखों रुपये की दवाएं मिली हैं। स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई मरीजों की सुरक्षा के लिए की गई है। विभाग ने कहा है कि अवैध क्लिनिक संचालकों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।