बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के उतरौला-बलरामपुर मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब दो बजे पड़री रामनाथ चौराहे के पास स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस के चालक राजित राम मौर्य घायल हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे के समय बस में बच्चे नहीं बैठे थे।
यह भी पढ़ें 👉 नई रेलवे लाइन के लिए ड्रोन सर्वे पूरा, अब भूमि अधिग्रहण का इंतजार
निजी विद्यालय के प्रबंधक मंजूर अहमद के मुताबिक सोमवार को दोपहर करीब दाे बजे बस बच्चों को बैठाने के लिए बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर जा रही थी। तभी पड़री रामनाथ चौराहे के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक राजित राम मौर्य घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान सड़क पर जाम लग गया। थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि बस को सड़क किनारे से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया। हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है।