प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग अनिल कुमार सागर गुरुवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं में तेजी लाने सहित अन्य निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिले के इस गांव में भी दिखे ड्रोन, सहमे ग्रामीण
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने पं दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पीएम सूर्यघर बिजली, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, एकीकृत बागबानी, पर ड्राप मोर क्राप्ट, विद्युत आपूर्ति, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, पीएम आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास, नई सड़क के निर्माण की प्रगति, एंबुलेंस की पहुंच, टेली मेडिसिन, जल जीवन मिशन, 15वां व पांचवां वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, गोवंश संरक्षण, कन्या सुमंगला सहित अन्य योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने देर शाम निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय और बाईपास के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव ने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल परियोजना के कार्य में तेजी लाई जाए। पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति लाएं एवं कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें एवं पात्रों को योजना का लाभ दिलाएं। इस अवसर पर पीडी राघवेन्द्र त्रिपाठी, सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।