बलरामपुर जिले के रेहरा बाज़ार थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में देर रात ड्रोन उड़ने से लोग सहमे हैं। नौवाकोल, बसावन, बनकट, किशुनपुर ग्रंट और देवारी खेरा गांव के ऊपर बीती रात अज्ञात ड्रोन मंडराने की घटना को तीन दिन गुजर चुके हैं। लोग सहमे हैं। रातभर पहरा भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी, जल्द ही भेजा जाएगा प्रस्ताव
ग्रामवासी मिथलेश देवी, तुलाराम, औतार, राजेंद्र और प्रदीप ने बताया कि देर रात लगभग दो बजे आसमान में ड्रोन दिखाई दिए, जो काफी ऊंचाई पर थे। उनका कहना है कि इस घटना के बाद महिलाओं और बुजुर्गों की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीणों को डर है कि कहीं यह जासूसी या किसी बड़ी वारदात की साजिश का हिस्सा तो नही है।
थाना रेहरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ड्रोन के घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। मामले में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने कहा कि तकनीकी टीमों को अलर्ट किया गया है। हमारी कोशिश ड्रोन की दिशा और स्रोत का पता लगाना है।