Balrampur News: बलरामपुर जिलें के सादुल्लाहनगर में दिखी डॉल्फिन, लोग हैरान

बलरामपुर जिलें के सादुल्लाहनगर के विशंभरपुर गांव के पास स्थित सरयू नहर में दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन देखी गई. गुरूवार को ग्रामीणों ने पानी में हलचल देखी तो उत्सुकतावश सरयू नहर के पास पहुंचे और नहर में उछलती डॉल्फिन को देखकर हैरान हो गए.





यह बात कुछ ही देर में तेजी से फैली और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. कई लोगों ने मोबाइल से उसकी वीडियो बनाई और फोटो खींचे. विशेषज्ञों के अनुसार यह डॉल्फिन संभवतः गंगा डॉल्फ़िन थी, जो भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव भी है. यह एक विलुप्तप्राय प्रजाति की डॉल्फ़िन है और कभी-कभी सरयू व घाघरा नदियों में देखी जाती है.



इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जाल की मदद से डॉल्फिन को सुरक्षित निकाला गया और उसे सरयू नदी में छोड़ दिया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.