बलरामपुर में राप्ती नदी का जलस्तर अब धीरे धीरे घटने लगा है, लेकिन राप्ती नदी के तटीय इलाकों में बसे गाँवों में अब कटान की समस्या हो गई है. राप्ती नदी की बाढ़ व कटान पर निगरानी रखने के लिए नोडल अफसरों की टीम तैनात की गई है. इन सभी टीमों को बाढ़ व कटान पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
नेपाल से पानी छोड़े जाने व बारिश के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा था. बलरामपुर में राप्ती नदी का वर्तमान जलस्तर 08 अगस्त 2025, सुबह 11 बजे 103.75 मीटर है, जलस्तर धीरे धीरे घट रहा है. बलरामपुर में राप्ती नदी का जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु (103.62 मीटर) से ऊपर और खतरे के निशान (104.620 मीटर) से नीचे है.
राप्ती नदी का जलस्तर घटने से कटान तेज हो गया है. राप्ती नदी के तटीय इलाकों में सदर तहसील के 59, तुलसीपुर के 21 व उतरौला के 30 गांवों में कटान का खतरा बढ़ गया है. सदर तहसील के ग्राम लालपुर फगुइया, चौका कला, गंगाबक्श भागड़, टेंगनहिया मानकोट, सेमरहना, जबदही, कलंदरपुर, लालाजोत व बेला, तुलसीपुर तहसील के महरी व मिश्रौलिया और उतरौला तहसील के मस्जिदिया, मलमलिया, चिचुड़ी सहंगिया, टेढ़वा तप्पाबांक, परसौना, नंदौरी, महुआधनी, मटियरिया कर्मा, बारम, बायभीट, मझारी बाछिल, मनियरिया, कपौवा, शेरपुर व अल्ली बुजुर्ग आदि गांवों में बाढ़ घटने से राप्ती में कटान तेज हो जाएगा.