बलरामपुर जिले के झारखंडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन एवं ठहराव कराने की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से गत दिवस मुलाकात की। रेलमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि श्रावस्ती निवासियों के लिए गोंडा-बलरामपुर-गोरखपुर रेलमार्ग किसी संजीवनी से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश की इस सड़क को किया जाएगा सिक्स लेन, 600 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की तैयारी
लेकिन बलरामपुर रेलवे स्टेशन नगर के बाहर पड़ता है। श्रावस्ती व बलरामपुर के लोगों के लिए झारखंडी रेलवे स्टेशन सुलभ है। उन्होंने मांग की कि वाराणसी-गोंडा-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस (14214) का साप्ताहिक संचालन बलरामपुर से किया जाए। गोरखपुर ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस 15069/15070 का ठहराव बलरामपुर नगर के मध्य स्थित झारखंडी रेलवे स्टेशन पर भी किया जाए।
बलरामपुर से चेन्नई बेंगलुरु हैदराबाद व अन्य महानगरों से ट्रेनों का संचालन हो जिससे बलरामपुर-श्रावस्ती के प्रवासी कामगारों के लिए सुविधा हो सके। कहा, यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस 15009/15010 का संचालन नियमित रूप से किया जाए।