UP News: उत्तर प्रदेश की इस सड़क को क‍िया जाएगा स‍िक्‍स लेन, 600 हेक्‍टेयर भूम‍ि के अधि‍ग्रहण की तैयारी

पिछले कई वर्षों से अच्छी सड़क का इंतजार कर रहे देवीपाटन मंडलवासियों के लिए अच्छी खबर है। सात साल पहले बनी बलरामपुर की सड़क अब सिक्सलेन हाईवे बनने जा रही है। अयोध्या रिंग रोड से निकलने वाला यह हाईवे गोंडा होते हुए बलरामपुर के निकट से गुजर रहे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे से जड़ जाएगा। 65 किलोमीटर लंबे इस हाईवे से न केवल बलरामपुर, सिद्धार्थनगर व श्रावस्ती बल्कि नेपाल तक के लोग भी आसानी से अयोध्या पहुंच रामलला का दर्शन कर सकेंगे। यही नहीं यहां के लोगों की राह गोरखपुर और शामली के लिए भी आसान हो जाएगी।






Also Read 👉 उत्तर प्रदेश के इन पांच जिलों में 4939 करोड़ की लागत से बिछ रही 240 KM लंबी नई रेलवे लाइन




वर्ष 2018 में 43 किलोमीटर लंबी बलरामपुर की टू लेन सड़क बनी थी, तब से इसकी मरम्मत तक नहीं हुई जबकि प्रतिदिन दस हजार वाहनों समेत एक लाख लोगों का रोज आवागमन है। 2018 में गोंडा-बलरामपुर-अयोध्या सड़क को नेशनल हाईवे (एनएच-330) का दर्जा मिला तो इसके फोरलेन बनाने की मांग उठने लगी।


सांसद और विधायकों की मांग पर पर वर्ष 2023 में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड अयोध्या ने गोंडा-बलरामपुर-अयेाध्या मार्ग काे फोरलेन बनाने का प्रस्ताव राजमार्ग मंत्रालय को भेजा, लेकिन यातायात भार कम होने से गोंडा-बलरामपुर को फोरलेन की स्वीकृति नहीं मिली, हालांकि गोंडा-अयोध्या मार्ग को यह स्वीकृत मिल गई। जनवरी 2024 में अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर बनने के बाद वहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों की रुझान अयोध्या के साथ गोंडा की तरफ हुआ। इसके बाद अयोध्या से गोंडा को जोड़ने के लिए 36 किलाेमीटर लंबे सिक्सलेन हाईवे बनाने की तैयारी शुरू हुई, जिसके लिए सर्वे चल ही रहा था कि अब इस परियोजना का विस्तार गोंडा के बजाय बलरामपुर तक कर दिया गया है।



Also Read 👉 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मिले सदर विधायक, झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मांग के साथ रखा यह प्रस्ताव




यह सिक्सलेन हाइवे अयोध्या में बन रहे रिंगरोड से निकलेगा,जो गोंंडा होते हुए बलरामपुर के निकट गुजर रहे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा। 25 मीटर चौड़े हाईवे बनाने के लिए करीब 90 मीटर चौड़ाई की जमीन ली जाएगी। हाईवे का मुख्य हिस्सा फोरलेन ही रहेगा, लेकिन दोनों तरफ सर्विस लेन देते हुए इसे सिक्स लेन हाईवे बनाया जाएगा। इसके करीब 600 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी, जिसकी तैयारी में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग खंड जुट गया है।


अयोध्या में बन रहे रिंगरोड से गोंडा को जोड़ते हुए बलरामपुर के निकट गुजर रहे गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए सिक्सलेन हाईवे बनाने का प्रस्ताव मांगा गया है। इसके लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है - एसके मिश्र,अधिशासी अभियंता, एनएच खंड अयोध्या

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.