Balrampur News: धोखाधड़ी से 50 लाख की जमीन का मात्र पांच लाख में कराया बैनामा

बलरामपुर जिले में धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। चार लोगों ने साजिश के तहत एक व्यक्ति को नशे की हालत में बंधक बनाकर 50 लाख रुपये मूल्य की जमीन महज पांच लाख में अपने नाम बैनामा करा ली। पीड़ित के एटीएम से 40 हजार रुपये और ग्राहक सेवा केंद्र से 10 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।






यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अब आवेदन 18 अगस्त तक





महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसपुर परसिया कला निवासी पीड़िता सुनीला वर्मा ने नवंबर 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि ग्राम लिलवा हरहटा निवासी मोहम्मद तारिक खान व कौवापुर बाजार के जयनगरा निवासी हुनेद अहमद ने उनके पति महेंद्र प्रताप वर्मा को बहलाकर इंडियन बैंक कंदैला में खाता खुलवाया और कहा कि उसमें 50 लाख रुपये जमा कर दिए गए हैं। इसी भ्रम और नशे की हालत में उन्हें जबरन न्यायालय ले जाकर गाटा संख्या 22 की 12 बिस्वा जमीन का बैनामा करा लिया गया।


पीड़िता का आरोप है कि बैनामा के बाद जब तक दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो विपक्षी जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विकास कुमार के निर्देश पर एएसपी विशाल पांडेय और सीओ ललिया डॉ. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है। उन्होंने कहा कि महेंद्र प्रताप वर्मा की जमीन काफी कीमती है, जिसे हासिल करने के लिए उन्होंने सुनियोजित योजना के तहत उसे बंधक बनाकर नशे की हालत में बैनामा कराया। पुलिस अब अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.