बलरामपुर जिले में नवस्थापित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं 18 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय विद्यार्थियों की सुविधा और अधिकतम सहभागिता को ध्यान में रखते हुए लिया है।
यह भी पढ़ें 👉 Balrampur News: वीर विनय और फुलवरिया बाईपास चौराहें पर बनेगा राउंड अबाउट
कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों से 7 अगस्त तक विषयवार उपलब्ध सीटों, पाठ्यक्रमों, अनुमन्य सीटों और अब तक प्रवेशित छात्रों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2025-26 से नियमित शिक्षण कार्य की तैयारी पूरी कर ली है।