यूपी के गोंडा जिलें में बड़ा हादसा, नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, 11 की मौत

यूपी के गोंडा जिलें में बड़ा हादसा हो गया. इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता पुल पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, एक लापता है. जबकि, 3 लोगों को बचा लिया गया है.





मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले बोलेरो सवार सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन को जा रहे थे. इटियाथोक के बेलवा बहुता नहर पुल पर हादसे का शिकार हो गये. बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे. पानी में डूबने से 11 की मौत हो गई, 3 लोगों को बचा लिया गया है, 1 लापता है.


 


क्या है गोंडा हादसे की वजह?


गोंडा में हुए हादसे के समय हलकी हल्की बारिश हो रही थी और नहर के किनारे की सड़क बेहद संकरी और फिसलन भरी थी. बोलेरो को किनारे से गुजारने की कोशिश में बोलेरो अचानक फिसलकर नहर में पलट गई और पूरी तरह डूब गई इस कारण बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.



गाँव के लोगों ने बताया भयावह मंजर


घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों के अनुसार यह घटना करीब सुबह 6 बजे हुई. अचानक एक जोर की आवाज सुनाई दी. कुछ ही देर में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोलेरो नहर में समा चुकी थी. गाँव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए. बाद में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला.



गोंडा हादसे में मृतकों का विस्तृत विवरण

1- रामकरन उर्फ पहलवान पुत्र रामदेव (40 वर्ष)

2- ललिता पत्नी रामकरन (32 वर्ष)

3- साैम्या पुत्री रामकरन (09 वर्ष)

4- शुभ पुत्र राम करन (07 वर्ष)

5- दुर्गा पत्नी रामरूप (30 वर्ष)

6- अमित पुत्र रामरूप (12 वर्ष)

7- बीना पत्नी प्रहलाद कसौधन (38 वर्ष)

8- काजल पुत्री प्रहलाद कसौधन (20 वर्ष)

9- महक पुत्री प्रहलाद कसौधन (17 वर्ष)

10- मंजू पत्नी राम सरन लल्ला (26 वर्ष) निवासी, सीहागांव थाना मोतीगंज-गोंडा

11- अंजू वर्मा उर्फ गुड़िया पुत्री राजितराम वर्मा (20 वर्ष) निवासी ग्राम राजापुर परसौरा, थाना माेतीगंज-गोंडा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.