गोंडा से बलरामपुर के बीच तीन रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को मंडल इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की टीम ने तीनों रेलवे क्राॅसिंग का निरीक्षण किया। ओवरब्रिज का निर्माण होने से बलरामपुर-गोंडा नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही यात्रियों का आवागमन सुगम होगा।
यह भी पढ़ें 👉 28.70 करोड़ की लागत से चौड़ी होगी 11.5 किमी सड़क, बजट हुआ स्वीकृत
सदर विधायक पल्टूराम ने बीते दिनों दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर पड़ने वाले जयनगरा, सुभागपुर व बहादुरापुर रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराए जाने की मांग की थी।
सदर विधायक की मांग पर शुक्रवार को मंडल इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे विजय आनंद वर्मा की टीम ने तीनों रेलवे क्राॅसिंग का निरीक्षण कर ओवरब्रिज निर्माण के लिए जमीन आदि का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर जाम आदि की समस्या के बारे में जानकारी भी ली। इस अवसर पर टीम के साथ सदर विधायक के प्रतिनिधि बृजेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे। सदर विधायक ने बताया कि टीम की रिपोर्ट के बाद जल्द ही तीनों रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू होगा।