बलरामपुर जिले को जोड़ने वाली हरैया से महराजगंज तक 11.500 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए 28 करोड़ 70 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। बजट मिलने के बाद विभाग ने चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें 👉 तीन दिनों में बलरामपुर डिपो ने इतने यात्रियों को कराया मुफ्त सफर
सड़क के चौड़ीकरण से न केवल भारत के लोगों को, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही देवीपाटन मंदिर और सिद्धार्थनगर की ओर जाने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। स्वीकृति के बाद सर्वे कराया गया और बजट की डिमांड भेजी गई, जिस पर शासन ने 28.70 करोड़ रुपये मंजूर कर दिया गया है।
स्थानीय निवासी बब्लू, संतोष, राजेंद्र व विवेक ने खुशी जताते हुए कहा कि दशकों से मांग कर रहे थे, अब जाकर पूरी हुई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुमार शैलेंद्र ने बताया कि चौड़ीकरण के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।