बलरामपुर जिले के नोडल प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अनिल कुमार सागर शुक्रवार को भी जनपद के दौरे पर रहे। उन्होंने पहले ग्राम खगईजोत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया और विभिन्न योजनाओं की हकीकत परखी। बाद में दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिले के इस बाज़ार को जल्द मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा, शासन को भेजा गया प्रस्ताव
सर्जन डॉ. आरडी रमन के कक्ष में बाहरी दवा मिलने पर नाराजगी जताई। प्रमुख सचिव ने अस्पताल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की निजी दवा का प्रयोग स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने औषधि भंडार में एक्सपायर होने वाली दवाओं को पहले वितरित करने (फर्स्ट इन-फर्स्ट आउट पद्धति) का सख्त निर्देश दिया। ग्राम खगईजोत में आयोजित चौपाल में डीएम पवन अग्रवाल समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय में गंदगी और पानी बहने पर कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने ओपीडी, वार्ड, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस कक्ष, औषधि भंडार और रसोईघर का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफसर राजेश कुमार चतुर्वेदी को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने का निर्देश दिया।
ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का भी किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव ने विद्युत ट्रांसफाॅर्मर वर्कशॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर समय सीमा के भीतर बदले जाने, गुणवत्तापूर्ण रिपेयरिंग और श्रमिकों को इंडस्ट्रियल सेफ्टी मानकों के अनुरूप सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण व चौपाल के दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, सीडीओ हिमांशु गुप्त, सीएमओ डॉ. मुकेश रस्तोगी, पीडी राघवेंद्र तिवारी, डीसी मनरेगा सुशील अग्रहरि, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, बीएसए शुभम शुक्ल आदि अधिकारी मौजूद रहे।