Railway News: गोंडा से बलरामपुर तक रेलवे लाइन का जल्द होगा दोहरीकरण

गोरखपुर से बढ़नी व बलरामपुर होकर गोंडा रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन का जल्द दोहरीकरण किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तुलसीपुर और बढ़नी स्टेशन दो महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएंगे। ये बातें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को गोंडा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहीं।






Also Read 👉 प्रदेश के युवाओं को अब स्मार्ट फोन की जगह मिलेंगे टैबलेट, शासन ने की 25 लाख टैबलेट बांटे जाने की घोषणा



डीआरएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी। सेफ्टी को ध्यान में रखकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया। इससे पहले डीआरएम मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ ध्रुव ट्रेन (निरीक्षण यान) से सुबह 11 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इसके बाद यहां से लूप लाइन (बलरामपुर रेलमार्ग) के निरीक्षण के लिए निकले। 


रास्ते में सुभागपुर, इटियाथोक व भवानीपुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। इन स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों से सेफ्टी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बरसात के मौसम में ट्रैक की सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद वह बलरामपुर, झारखंडी, तुलसीपुर होते हुए बढ़नी के लिए रवाना हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.