Balrampur News: बलरामपुर में चेतावनी बिंदु के पार पहुची राप्ती नदी, बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है..

बलरामपुर जिलें में राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार पहुच गया है. 07 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे राप्ती नदी का जलस्तर 104.35 मीटर तक पहुंच गया जो चेतावनी बिंदु (103.620 मीटर) से उपर है और खतरे के निशान (104.620 मीटर) से नीचे है. राप्ती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.







बलरामपुर जिलें में राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार पहुचने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा और बढ़ता जा रहा है. ललिया के चौकाकला माधौपुर में खेतों को नदी ने काटना भी शुरू कर दिया है. मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण राप्ती नदी उफान पर है. यदि बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा, तो नदी खतरे के निशान को पार कर जाएगी.





राप्ती नदी में बाढ़ का पानी आने से सदर तहसील के ग्राम गंगापुर बांकी, धुधुलपुर, चौकाकला, सरदारगढ़, टेंगनहिया, मानकोट, कल्यानपुर, झौहना, करमहना व बेला समेत 110 गांवों में बाढ़ की आहट से प्रशासन ने निगरानी के कलस्टर तैयार किए हैं. बाढ़ से निपटने के लिए जिलास्तरीय टीम सक्रिय कर दी गई है.

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ संकट को देखते हुए जिले के 110 संवेदनशील गांवों को 23 कलस्टर में विभाजित कर वहां नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. इन अधिकारियों को गांवों का निरीक्षण कर लगातार रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है. सदर तहसील में 13, तुलसीपुर में चार और उतरौला में छह कलस्टर बनाए गए हैं। इन सभी क्षेत्रों में लेखपालों और राजस्व कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है.
एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने बताया कि बाढ़ संभावित गांवों में अधिकारियों को सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सभी नाव, राहत सामग्री और मेडिकल टीमों को तैयार रखा गया है.



19 बाढ़ राहत केंद्र और 32 बाढ़ चौकियां की गईं सक्रिय

बलरामपुर जिलें में बाढ़ से निपटने के लिए कुल 19 बाढ़ राहत केंद्र और 32 सक्रिय बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं. इन चौकियों पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. आपात स्थिति से निपटने के लिए 32 मेडिकल टीमें भी तैनात की गई हैं. बलरामपुर में 
लोगों की सहायता के लिए इंटीग्रेटेड बाढ़ कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर 1077 संचालित किया जा रहा जो 24 घंटे सक्रिय हैं.कंट्रोल रूम में बाढ़ खंड, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस, राजस्व, नगर निकाय, पशुपालन और पीडब्ल्यूडी सहित सभी प्रमुख विभागों के कर्मचारी तैनात हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.